बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए दरभंगा में बनाया जाएगा 8 नया पावर सब-स्टेशन।
दरभंगा: वर्ष 2025 में दरभंगा जिला में 8 और मधुबनी जिले में 4 समेत 12 पावर सब स्टेशन का निर्माण होगा। इसके साथ ही दरभंगा एम्स के चिन्हित जमीन के पास में एक ग्रिड का निर्माण किया जाएगा। ताकि वहां विकसित होने वाले नए दरभंगा टाउन को विकसित होने पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो सके। एम्स के जगह पर ग्रिड बनने से दरभंगा में ग्रिड की संख्या बढ़कर 3 हो जाएगी।
दो ग्रिड रामनगर आैर गंगवाड़ा में पहले से ही है। इधर, दरभंगा जिला में 8 और बाकी 4 मधुबनी जिला में पावर सब स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। दरभंगा जिला में जो 8 पावर सब स्टेशन जो ग्रामीण क्षेत्र में बनेगा। इसके साथ ही आने वाले गर्मी को देखते हुए उच्च क्षमता वाले 34 से 48 फीडर का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण विद्युत कार्यपालक अभियंता केशव कुमार ने बताया कि 8 पीएसएस बनाया जाएगा। रामनगर, भूसखौल, राड़ी, महिनाम और नैनाघाट पीएसएस के निर्माण करने के लिए जमीन मिल गई है, बाकी पीएसएस के लिए जमीन की खोज की जा रही है। साथ की निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।
दिल्ली मोड़ के आस-पास विकसित हो रहा है। इस पीएसएस पहले बनाया जाएगा। बहादुरपुर प्रखंड के रामनगर और रामपुर, सदर प्रखंड के दिल्ली मोड़, भूसखौल और सोनकी में पावर सब स्टेशन बनाया जाएगा। जबकि बेनीपुर प्रखंड के नैनाघाट और महिनाम में नया पावर सब स्टेशन बनेगा। इसके अलावे जाले प्रखंड के राड़ी में पावर सब स्टेशन बनेगा। चार से छह फीडर हर जगह पर बनेगा। इससे सुविधा मिलेगी। ^आगामी गर्मी को ध्यान में रखते हुए। बिजली विभाग तैयारी में जुट गई है। दरभंगा और मधुबनी जिला में पीएसएस का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही उच्च क्षमता वाले फीडर का निर्माण भी किया जाएगा। ताकि गर्मी को दिक्कत नहीं हो।
बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।
दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …