शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
दरभंगा: सोमवार को केवल लगाने का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण गुल्लोवारा फीडर से खानका चौक तक 200 केवीए व अरुण आटा चक्की 200 केवीए व दोनार फीडर से सेंट्रल सेकेंडरी 200 केवीए ट्रांसफार्मर से जंफर खोल कर कार्य किया जाएगा। इसके कारण से सोमवार को सुबह 11 बजे से दिन के 3 बजे तक लाईन बाधित रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्र इस प्रकार है। मिश्राटोला, सिन्हा कॉलोनी, नाग मंदिर, बल्लो पोखर आदि।
पोल शिफ्टिंग कार्य को लेकर शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
दरभंगा: बिजली विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि गुरुवार को 33/11 केव…