Home Featured भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट एवं चाकूबाजी में वृद्ध की मौत।
3 weeks ago

भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट एवं चाकूबाजी में वृद्ध की मौत।

दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के कहरिया गांव में बुधवार को दिन के एक बजे भूमि-विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व चाकूबाजी में एक महिला की मौत हो गई एवं 7 लोग जख्मी हो गए। एक पक्ष के स्व. यदुनाथ मिश्र की 80 साल की पत्नी गोदावरी देवी की मौत हो गई। जबकि मृतका के 52 साल के बेटे बलराम मिश्र, बहु पूनम देवी व नीलांबर मिश्र जख्मी हो गए है। इनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। दूसरे पक्ष से तेज नारायण मिश्र की 60 वर्षीया पत्नी मीरा देवी सहित चार जख्मी हो गए। उनका इलाज जाले रेफरल अस्पताल चल रहा है। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

Advertisement

सूचना मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ कहरिया गांव पहुंचे। वहां पहुंचते ही मारपीट की घटना में शामिल चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। एफएसएल की टीम भी पहुंच गई। शाम में सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी ने गांव पहुंचकर घटना के बाबत जानकारी ली। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतका गोदावरी देवी के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Share

Check Also

भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।

दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…