Home Featured मनरेगा योजना की जांच को लेकर सांसद ने खोला मोर्चा, मंत्री से की वार्ता।
3 days ago

मनरेगा योजना की जांच को लेकर सांसद ने खोला मोर्चा, मंत्री से की वार्ता।

दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी मनरेगा योजनाओं की जांच केंद्र सरकार व राज्य सरकार के स्तर पर की जाएगी। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री के द्वारा इस संबंध में उच्चस्तरीय जांच के लिए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखा गया है। अब राज्य सरकार के ग्रामीण विकास द्वारा जांच की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Advertisement

दरभंगा के सांसद ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से भेंट करने के बाद उपरांत बताया कि ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित मनरेगा सहित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, विधवा एवं विकलांग पेंशन पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला में इन योजनाओं में पारदर्शिता से किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं किया जा सकता है।

Advertisement

सांसद डॉ. ठाकुर ने दरभंगा जिला में मनरेगा से बने अमृत सरोवर योजनाओं में हुई अनियमितता पर बिफरते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दरभंगा अमृत सरोवर योजनाओं के तहत 75 तालाबों तथा पोखरों का सौंदर्यीकरण व समग्र विकास करना था, लेकिन दरभंगा जिला में इस योजना का बंदरबांट कर लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी गई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

Advertisement

सांसद ने अमृत सरोवर योजनाओं में भ्रष्टचार करने वाले संबंधित अधिकारियों तथा कर्मियों का जेल जाना तय बताते हुए कहा सुशासन की सरकार में इस तरह के लोग बच नहीं सकते। सांसद डॉ. ठाकुर ने बिहार सरकार के मंत्री से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की विशेष पहल पर भारत सरकार ने आवास योजना वंचित कच्ची मकान वालों को मकान देने के लिए 10 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक विशेष रूप से सर्वेक्षण और सूची तैयार किए जाएगा। सांसद ने मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि दरभंगा जिला में विधवा और विकलांग पेंशन योजना के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करवाने का काम किया जाय। सांसद डॉ. ठाकुर ने मंत्री से हर पंचायत में बनने वाले खेल मैदान में पारदर्शिता और गुणवत्ता से स्थल का चयन कर कार्य को पूरा करने का आग्रह किया है।

Advertisement
Share

Check Also

वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, दो सब इंस्पेक्टर सहित तीन जख्मी।

दरभंगा: जिले के लहेरियासराय थाना की पुलिस पर स्थानीय लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है…