Home Featured घटना को अंजाम देने से पूर्व देशी पिस्टल एवं दो लोडेड मैगजीन के साथ युवक गिरफ्तार।
3 days ago

घटना को अंजाम देने से पूर्व देशी पिस्टल एवं दो लोडेड मैगजीन के साथ युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बुधवार की रात केवटी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोयलास्थान से सटे पश्चिम दुकान के पास संदिग्ध हालत में बैठे थाना क्षेत्र के डलवा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र राम प्रसाद यादव उर्फ ललन यादव को एक देशी पिस्टल तथा चार जिंदा कारतूस एवं दूसरे में दो जिंदा कारतूस साथ गिरफ्तार किया है।

Advertisement

उक्त जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-सदर 2, कमतौल ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि पुलिस की तालाशी में इस बदमाश के दाहिने पैर में पहने मोजा के अंदर से एक देशी पिस्टल एवं चार जिंदा गोली लोडेड मैगजीन बरामद हुआ है। वहीं इस बदमाश के पहने जींस के दाहिने तरफ के बगल के पॉकेट से दो जिंदा कारतूस लोडेड एक मैगजीन बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास भी रहा है। चोरी, दुर्व्यवहार एवं जानलेवा हमला मामले के केवटी थाना कांड संख्या 218/18 का चार्जसीटेड बदमाश है।

Advertisement

बुधवार की रात कोई वारदात को अंजाम देने वाला था, लेकिन रात्रि गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु.अ.नि. संजय कुमार राय की सूझबूझ से चौकीदार कपलेश्वर यादव, चौकीदार पवन कुमार यादव एवं पुलिस बल ने दबोच लिया। इस बदमाश के विरुद्ध केवटी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक पूछताछ की जा रही है।

Advertisement
Share

Check Also

वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, दो सब इंस्पेक्टर सहित तीन जख्मी।

दरभंगा: जिले के लहेरियासराय थाना की पुलिस पर स्थानीय लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है…