Home Featured नवंबर माह में बेहतर कार्य केलिए लहेरियासराय थाना के आठ पुलिसकर्मी पुरस्कृत।
3 weeks ago

नवंबर माह में बेहतर कार्य केलिए लहेरियासराय थाना के आठ पुलिसकर्मी पुरस्कृत।

दरभंगा: कितनी बड़ी भी घटना या लापरवाही हो जाए, पुलिस के आला अधिकारियों पर गाज गिरने की खबरे न के बराबर ही देखने को मिलती है। पर थाना स्तर के पुलिसकर्मियों पर आरोप और कारवाई की खबरें अक्सर देखने को मिलती हैं। परंतु अब विभाग द्वारा कारवाई ही नहीं, बेहतर कार्य करने वाले थाना स्तर के पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की खबर भी सामने आने लगी है।

Advertisement

इसी कड़ी में गुरुवार को दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने लहेरियासराय थाना के आठ पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य केलिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इन पुलिस कर्मियों में अर्चना सिंह, नंदलाल यादब, साजिद हुसैन, दिलीप कुमार, पीयूष कुमार, प्रशांत कुमार, रंजन कुमार एवं बलाकान्त कुमार शामिल हैं। सभी को पुरस्कार राशि जल्द प्रदान कर दिया जाएगा।

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों द्वारा नवम्बर माह में कांडों के निष्पादन में बेहत योगदान दिया गया है। इनके हौसला वर्धन हेतु इन्हें पुरस्कृत किया गया है। साथ ही आगे भी बेहतर कार्य का निर्देश दिया गया है।

Share

Check Also

भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।

दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…