नवंबर माह में बेहतर कार्य केलिए लहेरियासराय थाना के आठ पुलिसकर्मी पुरस्कृत।
दरभंगा: कितनी बड़ी भी घटना या लापरवाही हो जाए, पुलिस के आला अधिकारियों पर गाज गिरने की खबरे न के बराबर ही देखने को मिलती है। पर थाना स्तर के पुलिसकर्मियों पर आरोप और कारवाई की खबरें अक्सर देखने को मिलती हैं। परंतु अब विभाग द्वारा कारवाई ही नहीं, बेहतर कार्य करने वाले थाना स्तर के पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की खबर भी सामने आने लगी है।
इसी कड़ी में गुरुवार को दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने लहेरियासराय थाना के आठ पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य केलिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इन पुलिस कर्मियों में अर्चना सिंह, नंदलाल यादब, साजिद हुसैन, दिलीप कुमार, पीयूष कुमार, प्रशांत कुमार, रंजन कुमार एवं बलाकान्त कुमार शामिल हैं। सभी को पुरस्कार राशि जल्द प्रदान कर दिया जाएगा।
एसएसपी ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों द्वारा नवम्बर माह में कांडों के निष्पादन में बेहत योगदान दिया गया है। इनके हौसला वर्धन हेतु इन्हें पुरस्कृत किया गया है। साथ ही आगे भी बेहतर कार्य का निर्देश दिया गया है।
भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…