Home Featured बढ़ते ठंड के कारण डीएम ने बढ़ाई आठवीं वर्ग तक के बच्चों की छुट्टी।
9 hours ago

बढ़ते ठंड के कारण डीएम ने बढ़ाई आठवीं वर्ग तक के बच्चों की छुट्टी।

दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसको लेकर राजीव रौशन, जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 का प्रयोग करते हुए  दरभंगा जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग-08 तक शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 11.01.2025 तक के लिए प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया है।

Advertisement

आदेश में कहा गया है कि वर्ग-08 से उपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्वाह्न 09.00 से एवं अपराह्न 03.30 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ संचालित की जा सकती है।विद्यालय प्रबंधन को एतद् द्वारा निदेश दिया जाता है कि आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निधारित करेंगे।

Advertisement

परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय के अवधि में उपस्थित रहेगें।

आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आधे घंटे के लिए पोषण आहार का वितरण किया जायेगा तथा कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में छात्रा आवासित रहेंगी एवं पर्याप्त सावधानी के साथ सभी गतिविधियाँ करेंगी। उन्होंने कहा कि यह आदेश दिनांक-10 जनवरी से 11.01.2025 तक प्रभावी रहेगा।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर हुई ब्रीफिंग, चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति।

दरभंगा: प्रेक्षागृह दरभंगा में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रे…