इंटरमीडिएट सैद्धांतिक परीक्षा संचालन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित।
दरभंगा: उप सचिव, बिहार, विद्यालय परीक्षा समिति, क्षेत्रीय कार्यालय, दरभंगा द्वारा बताया गया कि इस वर्ष वार्षिक इंटरमीडिएट सैद्धांतिक परीक्षा 01 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी, 2025 तक की अवधि में आयोजित होना है।

उन्होंने कहा कि दोनों परीक्षाओं के कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालन तथा परीक्षा संबंधी संपूर्ण कार्यों के त्रुटिरहित निर्वहन के लिए निर्दिष्ट प्रक्रिया एवं निदेश से अवगत कराने हेतु आज दो पालियों में दरभंगा के 66, मधुबनी के 74 एवं समस्तीपुर जिला के 78 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों, उप केन्द्राधीक्षकों, सहायक केन्द्राधीक्षकों तथा प्राधिकृत प्रतिनिधि के साथ दरभंगा प्रमंडलीय क्षेत्रीय कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रथम पाली पूर्वाहन 11ः00 बजे से 01ः00 बजे अपराहन तक मधुबनी जिला के एवं द्वितीय पाली अपराह्न 02ः00 बजे से 04ः00 बजे अपराहन तक दरभंगा एवं समस्तीपुर जिला के इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक परीक्षा के केन्द्राधीक्षक ने उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया गया।

उप सचिव, डॉ केपी. महतो, क्षेत्रीय कार्यालय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के जमशेद आलम एवं मास्टर ट्रेनर छोटे लाल साह सहायक द्वारा सभी संबंधित को प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने कहा कि 18 जनवरी 2025 को सभी परीक्षा केन्द्रों पर समिति द्वारा संसूचित Examination App Android के उपयोग के संबंध में व्यवहारिक प्रशिक्षण से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम पाली में 11ः00 बजे पूर्वाहन से 01ः00 अपराह्न तक मधुबनी जिला के एवं द्वितीय पाली में 02ः00 बजे अपराह्न से 04ः00 बजे अपराह्न तक दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले के वांछित कम्प्यूटर के जानकार शिक्षक एवं कर्मी को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित द्वारा इंटर एवं माध्यमिक परीक्षा-2025 के लिए निर्दिष्ट सभी परीक्षा केन्द्रों पर तिथिवार विषयवार एवं पालीवार परीक्षा संचालन के दौरान परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति, निष्कासन, प्रवेश पत्र फोटो में सुधार आदि कार्यों के लिए Examination App (Android Mobile) पर कार्य करेंगें।
दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…