जॉब कैम्प में 17 आवेदकों का किया गया चयन।
दरभंगा: सहायक निदेशक (नियोजन), दरभंगा द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के सभागार में 17 जनवरी (शुक्रवार) को SVATANTRA MICROFIN PVT.LTD द्वारा SFO (MICRO FINANCE) के 50 पद हेतु जॉब कैम्प का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि उपर्युक्त जॉब कैम्प में 27 आवेदक शामिल हुए, जिसमें 17 आवेदकों का औपबंधिक चयन किया गया।

उक्त अवसर पर उप निदेशक (नियोजन), दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा, सहायक निदेशक (नियोजन), नियोजन पदाधिकारी, जिला कौशल विशेषज्ञ, यंग प्रोफेशनल के साथ-साथ अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…