Home Featured विधिक सेवा इकाई के सदस्यों का दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित।
January 17, 2025

विधिक सेवा इकाई के सदस्यों का दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: मानसिक रुप से बीमार व्यक्तियों के लिए गठित विधिक सेवा इकाई के सदस्यों हेतु दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का ध्येय वाक्य “न्याय सबके लिए” है।

Advertisement

नालसा द्वारा समाज के पिछड़े, शोषित एवं वंचित वर्गों के नागरिकों को विशेष विधिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं का निर्माण कर उसका क्रियान्वयन कराया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंंजन देव ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार जरुरतमंदों को सस्ता,सुलभ एवं सक्षम न्याय उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। नालसा एवं बालसा योजनाओं के तहत पीड़ितों को उनके अनुकूल निःशुल्क विधिक सेवा मुहैया कराया जा रहा है।

Advertisement

बच्चों एवं मानसिक रोगियों की सहायता के लिए गठित विधिक सेवा इकाई के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया है जो अब नियमानुसार कार्य करेंगे। कार्यक्रम में डिप्टी चीफ लीगल एड विरेंद्र कुमार झा एवं अन्य रिसोर्स पर्सन ने मानसिक रोग के कारण, लक्षण, पहचान, परामर्श, सशक्तिकरण आदि विषय पर विस्तृत जानकारी दी।

Advertisement

मौके पर बीएमवीएस रवि कुमार,कांउसलर डॉ. शंकर कुमार यादव और डॉ.रमेश कुमार पाठक सहित विधिक सेवा इकाई के पैनल अधिवक्ता सदस्य एवं पीएलवी सदस्य मौजूद थे।

Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…