नवविवाहित दंपति जोड़े ने खाया विषाक्त पदार्थ, पत्नी की मौत।
दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के तुमौल में निवासी एक नवविवाहित दंपति ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। इसमें पत्नी की इलाज के दौरान ही मौत हो जबकि पति की स्थिति गंभीर बताई जाती है।

दोनों की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के तूमौल निवासी ललन सिंह का पुत्र गौरी शंकर सिंह और उनकी पत्नी पूजा कुमारी के रूप में किया गया। डॉक्टर के द्वारा दोनों को बचाने का भरपूर कोशिश कि गई लेकिन पत्नी मृतक पूजा कुमारी जो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के बड़ी ननद दुर्गा कुमारी जो शादीशुदा है और अपने चाचा के गुजर जाने की सूचना पर मायके आई है ने बताया की छह महीना पहले दोनों की शादी हुई थी पति जो मुंबई में काम करता था और हाल ही में घर आया था शुक्रवार की सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ और दोनों ने सल्फास की गोली जो गेहूं में दिया जाता है खा लिया आनन-फानन में दोनों को घनश्यामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां गंभीर हालत को देख डीएमसीएच रेफर कर दिया।

वहीं मृतक की छोटी बहन चांदनी कुमारी ने बताई की कुछ दिन पूर्व उनके बहनोई के चाचा का देहांत हो गया था उसी में बहन के घर आई थी और शुक्रवार की सुबह घटना घटी। साथ में मृतक की मां सुजीता देवी और बहन चांदनी कुमारी दोनों ने आरोप लगाया की 6 महीना पहले शादी हुई थी और सब कुछ दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी सास सावन देवी और ससुर ललन सिंह दोनों मिलकर बेटी को प्रताड़ित किया करते थे और मारपीट करते थे। जबकि उसके पति मुंबई रहते थे शुक्रवार की सुबह उनकी बहन की सास सावन देवी मेरी बहन के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगी उस समय ससुर ललन सिंह भी मौजूद थे। इतने में ही उनके बहनोई मृतक बहन को घर में खींच कर लेकर ले गए और दरवाजा बंद कर लिया और उनकी बहन को पहले सल्फास खिलाया और फिर अपने भी खा लिया। वहीं मृतक की मां सुजीता देवी ने आरोप लगाया रोज जब से शादी हुई है रोज मृतक के साथ मारपीट, गाली गलौज और हमेशा सोने की चेन की मांग करती थी। मृतक मधुबनी जिला के मधेपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी सुमन कुंवर की पुत्री थी। बेता पुलिस द्वारा सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं मृतक का पति को किस निजी अस्पताल में गया खबर लिखने तक उसकी सूचना नहीं मिल सकी जबकि उसकी भी हालत गंभीर थी।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…