Home Featured गश्ती के क्रम में पलटी डायल 112 की गाड़ी, दो घायल।
January 18, 2025

गश्ती के क्रम में पलटी डायल 112 की गाड़ी, दो घायल।

दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर से पोहद्दी जाने वाले पथ में रात्रि गश्ती के क्रम में अत्यधिक कुहासा रहने के कारण डायल 112 की गाड़ी पलट गई। जिसमें सवार दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। बहेड़ा थानाध्यक्ष स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। और गाड़ी में सवार जख्मी सिपाही गुंजा कुमारी और सअनि विजय यादव एवं चालक को बेनीपुर में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। बहेड़ा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात में ही पलटी गाड़ी को उठवाकर थाना पर ले आई।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…