बस की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत।
दरभंगा: सोनकी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोनकी बाजार के पास शनिवार की दोपहर दो बजे बाइक सवार युवक का केशरी बस से ठोकर लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शहजादपुर निवासी सुरेन्द्र सहनी के पुत्र छोटे सहनी के रूप में की गई है। लोगों के द्वारा सोनकी थाना को घटना के सबंध में जानकारी दी गई।

सूचना पाकर मौके पर सोनकी के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमार दल बल के साथ पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। जबकि बस को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बाद कुछ देर तक घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौैल हो गया था।

जिसे पुलिस के द्वारा वहां से हटाया गया। वहीं, प्रत्यक्षदर्शी राम बाबू मंडल, कैलाश कुमार, नीतीश कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि बस तेजी से बहेड़ा की ओर से आ रही थी। बाइक सवार युवक दरभंगा से अपने साइड से बहेड़ा की ओर जा रहा था। इसी बीच सोनकी पेट्रोल पंप से कुछ दूर आगे बाजार के दिशा में केशरी बस के द्वारा ठोकर मार दिया। मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। इसके अलावे वहा से मौका देख कर बस का चालक वहां से भाग निकला। मृतक छोटे सहनी के चचेरे भाई राम बाबू ने बताया कि यह तीन दिन पहले चेन्नई से गांव आया ही था। बस की चपेट में आने से इसकी मौत हो गई है।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…