Home Featured राजस्व संग्रहण को लेकर राज्य-कर संयुक्त आयुक्त ने की बैठक।
January 18, 2025

राजस्व संग्रहण को लेकर राज्य-कर संयुक्त आयुक्त ने की बैठक।

दरभंगा: राज्य-कर संयुक्त आयुक्त, दरभंगा अंचल -1, दरभंगा के कार्यालय कक्ष में राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 के राजस्व संग्रहण के सफल क्रियान्वयन हेतु एक अहम बैठक टैक्स प्रैक्टिशनर्स, लेखापाल, अधिवक्ता एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ आयोजित की गई।

Advertisement

बैठक में राज्य-कर संयुक्त आयुक्त प्रतिमा कुमारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम तिमाही में एस.जी.एस.टी कैश कलेक्शन एवं आई.जी.एस.टी सेटलमेंट में उत्तरोत्तर वृद्धि करने हेतु आग्रह की गयी, ताकि इस वित्तीय वर्ष का राजस्व संग्रहण शत-प्रतिशत प्राप्त किया जा सके।

Advertisement

साथ ही, पेशा-कर प्रत्येक करदाताओं द्वारा जमा करने की बात भी की गई एवं एमनेस्टी स्कीम के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 हेतु लाभ उठाने के लिए करदाताओं को जागरूक करने की बात की गई, ताकि 31 मार्च 2025 तक टैक्स जमा कर ब्याज एवं शास्ती को वेभ-ऑफ करवाया जा सकता है।

Advertisement

उक्त बैठक में अरुण कुमार चौधरी, राज्य कर उपायुक्त, चंदन कुमार, राज्य-कर सहायक आयुक्त, अधिवक्ता ओम सराफ, अधिवक्ता आत्मा सराफ, अधिवक्ता अजीत कुमार झा, अधिवक्ता श्रवण कुमार झा, अधिवक्ता हेमचंद्र मिश्रा, अधिवक्ता रंजन चौधरी आदि शामिल थे।

Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…