Home Featured धावा दल ने बाल श्रमिकों को कराया विमुक्त
January 15, 2025

धावा दल ने बाल श्रमिकों को कराया विमुक्त

दरभंगा: श्रम अधीक्षक, दरभंगा किशोर कुमार झा के निदेश पर सदर प्रखण्ड में श्रम संसाधन विभाग के धावा-दल द्वारा बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अन्तर्गत बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु गहन छापेमारी की गई।

Advertisement

इस क्रम मे दो बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया है, जिसमे 1 न्यू आर.के. स्वीट्स एण्ड बेकरी, धोई घाट दरभंगा से एक बाल श्रमिक एवं मोहम्मद जाहिद गैरेज, धोई घाट, सदर से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया है।

श्रम अधीक्षक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 मे श्रम विभाग द्वारा जिले मे विभिन्न नियोजनो मे कार्यरत 31 बाल श्रमिको को अबतक विमुक्त कराया जा चुका है।

Advertisement

श्रम अधीक्षक  किशोर कुमार झा ने बताया कि एक ओर जहाँ नियोजकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई जारी है, वही दूसरी ओर बाल श्रम के विरूद्ध सामाजिक जागृति पैदा करने के उद्देश्य से कार्यशाला सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर, बैनर एवं फ्लैक्स लगाए गये है।

उन्होंने बाल श्रम जैसी कुप्रथा को प्रशासनिक दवाब के साथ सामाजिक जागरूकता पैदा करके ही समाप्त किया जा सकता है।

Advertisement

आज के धावा-दल मे मोहन कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर, विजेता भारती श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी बहेड़ी, प्रेम कुमार साह, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, जाले, लक्ष्मण कुमार झा श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी सिंहवाड़ा, कार्डस् संस्था के प्रतिनिधि और बीरेंद्र कुमार झा एवं नारायण कुमार मजमुदान एवं पुलिस कर्मी शामिल थे।

Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…