Home Featured मोबाइल टावर से दो दर्जन बैट्री की चोरी, प्राथमिकी दर्ज।
4 weeks ago

मोबाइल टावर से दो दर्जन बैट्री की चोरी, प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की मनिकौली पंचायत के नया टोला में स्थित एयरटेल के टावर से अज्ञात चोरों ने बैटरी की चोरी कर ली। जिसके बाद टावर में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई। मौके पर पहुंचे टेक्नीशियन मुजफ्फरपुर जिला के गयाघाट थाना क्षेत्र के सुस्ता निवासी मनीष कुमार ने देखा कि बैटरी बैंक का ताला टूटा हुआ है और उसमें से 24 बैट्री गायब है। जिस कारण टावर ने काम करना बंद कर दिया है। टावर की निगरानी के लिए किसी को नियुक्त नहीं किया गया है। खोजबीन के बाद भी जब बैट्री का पता नही चला तो टेक्नीशियन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष पुनि मनोज कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…