Home Featured हत्या के जुर्म में दो अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा।
4 weeks ago

हत्या के जुर्म में दो अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा।

दरभंगा: सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनहपुर गांव के नागेश्वर सहनी हत्या के जुर्म में दो  को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। यह न्याय निर्णय दरभंगा के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने हत्या की जुर्म में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनहपुर निवासी रणजीत सहनी एवं बलजीत सहनी को आजीवन सश्रम कारावास और 80 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।

Advertisement

अभियोजन पक्ष का संचालन एपीपी चंपा मुखर्जी ने किया। एपीपी मुखर्जी ने बताया कि अभियुक्तों ने आपसी दुश्मनी को लेकर 27 मई 22 की रात के 8.30 बजे सनहपुर गांव के नागेश्वर सहनी को पिस्तौल का वट और लोहे के रॉड से सिर पर प्रहार कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था। इलाज के दौरान पीएमसीएच में उसकी मौत हो गई।

Advertisement

इसकी प्राथमिकी मृतक के पुत्र पंकज कुमार के फर्द बयान पर सिंहवाड़ा थाना में प्राथमिकी संख्या 97/22 दर्ज हुई थी। अदालत में मामले का विचारण सत्रवाद संख्या 303/23 के तहत चल रही थी। अदालत ने 3 जनवरी को दो अभियुक्त को दोषी ठहराया था। सोमवार को अदालत ने मामले की सुनवाई पुरी कर बलजीत सहनी को क्रमशः भादवि की धारा 302(मानव वध) में आजीवन सश्रम कारावास तथा 50 हजार रुपये अर्थदंड और रंजीत सहनी को धारा 302 में आजीवन सश्रम कारावास और 50 हजार की सजा सुनाई है।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…