Home Featured समाजसेवी ने सोशल मीडिया पर फोटो जारी कर बिछड़े बेटे को मिलवाया।
4 weeks ago

समाजसेवी ने सोशल मीडिया पर फोटो जारी कर बिछड़े बेटे को मिलवाया।

दरभंगा: एक भटके हुए मानसिक रूप से कमजोर युवक को अपनों से मिलाकर हिंद मानव सेवा संस्थान के लोगों ने मानवता की मिसाल कायम की। युवक अचानक घर से निकलकर पूर्णिया से भटकते- भटकते सिमरी थाना क्षेत्र में पहुंच गया था।

Advertisement

वहां किसी वाहन से जख्मी होने पर इलाज के लिए लावारिस बताते हुए उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। ठंड से ठिठुर रहे युवक को पहले संस्थान से जुड़े लाल बाबू अंसारी और मो. आरजू ने कम्बल दिया। फिर उसके परिजनों की खोज में लग गए। उन लोगों ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। पोस्ट के माध्यम से परिजनों को युवक के डीएमसीएच में रहने की जानकारी मिली। वे उसे लेने डीएमसीएच पहुंच गए। युवक की मां असमीना खातून ने बताया कि उनका बेटा बाबर मानसिक रूप से कमजोर है। वह 10 जनवरी को घर से अचानक निकल गया था। लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि वह डीएमसीएच में है।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…