अनाज कालाबाजारी के आरोप में एसडीएम ने पीडीएस डीलर को किया निलंबित!
दरभंगा: अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा द्वारा खाद्यान्न कालाबाजारी के आरोप में अलीनगर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर हरियठ पंचायत के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता अयाज अहमद के निलंबन की जानकारी प्राप्त हुई है। हलांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है।
बताया जाता है कि जांच के दौरान अयाज अहमद की दुकान बंद पाई गई। जिसे अलीनगर थाना कर्मी के उपस्थिति में तत्काल दुकान को सील कर दिया गया।जब 21 जनवरी को जांच किया गया तो जांच के क्रम में विक्रेता की पॉश मशीन में अंकित कुल गेहूं 5817 किलोग्राम,चावल 3069 किलोग्राम पाया गया। जबकि गोदाम के भौतिक सत्यापन के दौरान गेहूं 3817 किलोग्राम कम और चावल 1181 किलोग्राम अधिक पाया गया। विक्रेता अयाज अहमद और जब्त वाहन के विरुद्ध अलीनगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…