Home Featured देर रात्रि स्टैंड में खड़ी 5 बसों में लगी आग।
4 weeks ago

देर रात्रि स्टैंड में खड़ी 5 बसों में लगी आग।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी  

दरभंगा: दरभंगा जिले के सदर थानाक्षेत्र के दिल्ली मोड़ अवस्थित बस स्टैंड में खड़ी पांच बसे जलकर राख हो गयी। फायर बिग्रेड की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका।

Advertisement

बताया जाता है कि रात्रि करीब दो ढाई बजे के बीच बस स्टैंड में खड़ी एक बस में अचानक आग लग गयी। जब तक इसकी सूचना पाकर स्थानीय थाना एवं फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचती, आग ने भयानक रूप ले लिया था। आग ने पांच बसों को अपनी आगोश में ले लिया था। करीब दो घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आधा दर्जन से अधिक फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत यह रहा कि देर रात होने के कारण किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई।

Advertisement

फिलहाल आग लगने के कारणों एवं नुकसान की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी।

Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…