देर रात्रि स्टैंड में खड़ी 5 बसों में लगी आग।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: दरभंगा जिले के सदर थानाक्षेत्र के दिल्ली मोड़ अवस्थित बस स्टैंड में खड़ी पांच बसे जलकर राख हो गयी। फायर बिग्रेड की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका।

बताया जाता है कि रात्रि करीब दो ढाई बजे के बीच बस स्टैंड में खड़ी एक बस में अचानक आग लग गयी। जब तक इसकी सूचना पाकर स्थानीय थाना एवं फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचती, आग ने भयानक रूप ले लिया था। आग ने पांच बसों को अपनी आगोश में ले लिया था। करीब दो घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आधा दर्जन से अधिक फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत यह रहा कि देर रात होने के कारण किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई।

फिलहाल आग लगने के कारणों एवं नुकसान की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी।
दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…