कार की ठोकर से ई-रिक्शा चालक की मौत।
दरभंगा: बुधवार की रात कार सवार युवक ने एक बैटरी रिक्शा में दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला मोड़ के पास ठोकर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक बढ़ई टोला निवासी 24 वर्षीय शंकर कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया।
विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल से बैटरी रिक्शा और कार को जब्त कर लिया है। चालक फरार है। गुरुवार को रिक्शा चालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव लेने पहुंचे परिजन ने बताया कि युवक की शादी नहीं हुई थी। वह बैटरी रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस से न्याय और मुआवजा दिलाने की मांग की गई है।

विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि रात लगभग 8:30 बजे की घटना है। बैटरी रिक्शा चालक की इलाज के दौरान मौत हुई है। परिजनों के आवेदन पर केस दर्ज कर चालक और वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…