Home Featured कार की ठोकर से ई-रिक्शा चालक की मौत।
4 weeks ago

कार की ठोकर से ई-रिक्शा चालक की मौत।

दरभंगा: बुधवार की रात कार सवार युवक ने एक बैटरी रिक्शा में दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला मोड़ के पास ठोकर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक बढ़ई टोला निवासी 24 वर्षीय शंकर कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।

Advertisement

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया।

विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल से बैटरी रिक्शा और कार को जब्त कर लिया है। चालक फरार है। गुरुवार को रिक्शा चालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव लेने पहुंचे परिजन ने बताया कि युवक की शादी नहीं हुई थी। वह बैटरी रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस से न्याय और मुआवजा दिलाने की मांग की गई है।

Advertisement

विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि रात लगभग 8:30 बजे की घटना है। बैटरी रिक्शा चालक की इलाज के दौरान मौत हुई है। परिजनों के आवेदन पर केस दर्ज कर चालक और वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…