Home Featured मंत्री ने 45 करोड़ की लागत से बने कैंसर अस्पताल का किया उद्घाटन।
4 weeks ago

मंत्री ने 45 करोड़ की लागत से बने कैंसर अस्पताल का किया उद्घाटन।

दरभंगा: जिले के सदर प्रखंड के गंगवारा में 45 करोड़ की लागत से बने 200 बेड के होमी भाभा कैंसर अस्पताल का गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल दरभंगा सहित पूरे मिथिला क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। अभी लोगों को इस बीमारी के इलाज के लिए पटना सहित महानगर जाना पड़ता है लेकिन अब यहीं इलाज हो पाएगा। बिहार देश का पहला राज्य होगा जहां पर लड़कियों को गर्भाशय व स्तन कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई है। यह टीका 14 साल से कम उम्र की बच्चियों को दो बार दिया जाएगा। मौके पर कैंसर पर आधारित एक पुस्तिका का विमोचन किया गया।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री हरि सहनी ने बताया कि पहले जिले के जो प्रभारी मंत्री हुआ करते थे वे अपने पूरे कार्यकाल में एक से दो बार ही दिखाई दिया करते थे। पिछले तीन माह में वे पांच बार आ चुके हैं। सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि जिस जगह से यह अस्पताल बना है, वह गोशाला का है। जिसे दरभंगा राज ने दान में दिया था। अत: इस कैंसर अस्पताल का नाम दरभंगा महाराज के नाम पर होना चाहिए। अब दरभंगा स्वास्थ्य सेवा में आत्मनिर्भर बन रहा है। कैंसर अस्पताल बहुत ही उपयोगी साबित होगा।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…