लाखों रुपए की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास।
दरभंगा: बेनीपुर विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत स्पष्ट रूप से घोषणा की थी कि प्रत्येक गांव टोल मोहल्ले को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा। जिससे कि सूबे के किसी भी भाग से प्रदेश मुख्यालय का सीधा संपर्क जुड़ सके। वे शुक्रवार को बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अनुरक्षण योजना अंतर्गत तीन सड़कों का आधारशिला रखते हुए उक्त बातें कही।

इस दौरान विधायक श्री चौधरी ने हरिपुर महावीर मंदिर से दक्षिणवारी टोला तक 52 लाख 60 हजार एवं हावीभौआर बजरंगबली मंदिर से दक्षिण टोल तक 57 लाख 64000 और ब्रह्म स्थान से लक्ष्मणपुर तक 40 लाख 4000 की लागत से निर्मित होने वाली सड़क का आधारशिला रखी। साथ ही उन्होंने उपस्थित संवेदक एवं विभागीय अभियंता को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही समय का पालन सुनिश्चित किया जाय।

इस दौरान उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दो दशक पूर्व जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास की यात्रा प्रारंभ की वह अनवरत जारी है और हर वर्गों को उचित सम्मान दी जा रही है। विकास या कल्याणकारी योजनाओं में किसी जाति वर्ग या समुदाय के साथ कोई भेदभाव नहीं बरती जा रही है।

इस अवसर पर प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, उप प्रमुख नूनू महतो, त्रिवेणी महतो, सुधीरा देवी मुखिया, राम सागर कमती, अंगद कमती, रौशन कमती, कुंवरजी झा, बाबू नारायण पासवान, मृत्युंजय चौधरी, सुशील रॉय लाला जी, राहुल झा, पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी, पुनीता देवी, जिला परिषद सदस्य अमरनाथ शर्मा, अमित झा, आनंद चंद्र झा, सुभाष चंद्र झा, सुनील कुमार रॉय, सुधीर झा आदि उपस्थित थे।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…