Home Featured लाखों रुपए की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास।
4 weeks ago

लाखों रुपए की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास।

दरभंगा: बेनीपुर विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत स्पष्ट रूप से घोषणा की थी कि प्रत्येक गांव टोल मोहल्ले को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा। जिससे कि सूबे के किसी भी भाग से प्रदेश मुख्यालय का सीधा संपर्क जुड़ सके। वे शुक्रवार को बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अनुरक्षण योजना अंतर्गत तीन सड़कों का आधारशिला रखते हुए उक्त बातें कही।

Advertisement

इस दौरान विधायक श्री चौधरी ने  हरिपुर महावीर मंदिर से दक्षिणवारी टोला तक 52 लाख 60 हजार एवं हावीभौआर बजरंगबली मंदिर से दक्षिण टोल तक 57 लाख 64000 और ब्रह्म स्थान से लक्ष्मणपुर तक 40 लाख 4000 की लागत से निर्मित होने वाली सड़क का आधारशिला रखी। साथ ही उन्होंने उपस्थित संवेदक एवं विभागीय अभियंता को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही समय का पालन सुनिश्चित किया जाय।

Advertisement

इस दौरान उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दो दशक पूर्व जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास की यात्रा प्रारंभ की वह अनवरत जारी है और हर वर्गों को उचित सम्मान दी जा रही है। विकास या कल्याणकारी योजनाओं में किसी जाति वर्ग या समुदाय के साथ कोई भेदभाव नहीं बरती जा रही है।

Advertisement

इस अवसर पर प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, उप प्रमुख नूनू महतो, त्रिवेणी महतो, सुधीरा देवी मुखिया, राम सागर कमती, अंगद कमती, रौशन कमती, कुंवरजी झा, बाबू नारायण पासवान, मृत्युंजय चौधरी, सुशील रॉय लाला जी, राहुल झा, पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी, पुनीता देवी, जिला परिषद सदस्य अमरनाथ शर्मा, अमित झा, आनंद चंद्र झा, सुभाष चंद्र झा, सुनील कुमार रॉय, सुधीर झा आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…