तीसरे दिन भी जारी रहा ऐक्टू का जिला प्रशासन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना।
दरभंगा: परिचारी/परिचारी विशिष्ट अभ्यर्थी संघ(ऐक्टू) के नेतृत्व में जिला प्रशासन के समक्ष चल रहा अनिशिचतकालीन धरना तीसरे दिन जारी रहा। इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए ऐक्टू के जिला सचिव उमेश प्रसाद साह एवं खेग्रामस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2012 में आये विज्ञापन में शामिल अभ्यर्थी 234 को ऑनलाइन परीक्षा लेने के बावजूद नियुक्ति नही देना सुशासन सरकार की विफलता का परिणाम है जबकि जिला में हजारों चथुर्थवर्गीय कर्मचारियों का पद खाली है।

जिला का हर कार्यालय जनता का समय पर काम नही होने का कारण हैंड्स नही होने का रोना रोते रहते है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष विनोद पासवान ने कहा कि कड़ाके के ठंड में तीन दिन में जिला प्रशासन सुध तक नही लेना प्रशासन की संवेदनहीनता प्रतित होता है इसके खिलाफ आंदोलन को तेज किया जाएगा।

वही यह निर्णय लिया गया है कि कल दरभंगा दौरे पर आ रहे भाकपा(माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य को मांग पत्र देकर अभ्यर्थी अपनी समस्या से अवगत कराएंगे। सभा को अन्य लोगों के अलावा संघ के जिला सचिव गौरी शंकर पासवान, चन्देश्वर पासवान, महेश कुमार पासवान, विशम्भर झा, उमेश राम, मन्नू झा, बद्री पासवान, प्रमोद कुमार पासवान और शाकिर हुसैन आदि ने सम्बोधित किया।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…