धर्म कांटा में कार्यरत युवक की डायगर मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: जिले यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में एक युवक की शुक्रवार की रात डायगर मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी राजू शाह के पुत्र संजय साह (30) के रूप में हुई है।

डीएमसीएच पहुंचे मृतक के पिता राजू शाह ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उनके पुत्र यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के स्थित एक धर्मकांटा में कार्य करता था। उस मालिक का बीते दो वर्ष पूर्व में किसी व्यक्ति से जमीनी विवाद हुआ था। जिसमें उनके पुत्र को बदमाशों द्वारा टारगेट किया गया था। मृतक के पिता का कहना है कि उसी पुरानी रंजिश में उनके पुत्र की हत्या कर दी गई है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची थी। चाकू मारकर युवक के हत्या का मामला सामने आया है। अनुसंधान किया जा रहा है।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…