मतदाता दिवस पर दरभंगा के पुलिसकर्मियों ने ली शपथ।
दरभंगा: बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 25 जनवरी को 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पतोर थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार के नेतृत्व में मतदाता की ली जाने वाली शपथ का आयोजन करते हुए सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने शपथ ग्रहण किया।

थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण को लेकर सभी पुलिस मुख्यालय और अंचलों में पदस्थापित अधिकारियों को समारोह पूर्वक शपथ लेने का निर्देश जारी किया गया है।

शनिवार को सभी पुलिस पदाधिकारी ने थाना परिसर में पदाधिकारी और कर्मियों के साथ शपथ लेकर निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की घोषणा की सभी ने एक स्वर में शपथ ली कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…