बिजली चोरी को लेकर विभाग सख्त, आधे दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: जिले के कपछाही फीडर में बिजली विभाग अब बिजली चोरी को लेकर सख्त रूख अपना रही है। विभाग राजस्व और बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है।बिजली विभाग की तरफ से बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

इसी कड़ी में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता गौरव कुमार ने बिजली चोरी के मामले में छह लोगों के विरुद्ध जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पतोर थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में जेई ने बताया कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में कनीय सारणी पुरुष रोहित कुमार सिंह, मानवबल राज कुमार चौधरी, सुभाष कुमार एवं सुबोध कुमार के साथ छापेमारी दल गठित कर थानाक्षेत्र के जीवनपट्टी, उघड़ा एवं उसमामठ गांव में छापेमारी की गई।

जीवनपट्टी निवासी उमेश प्रसाद सिंह की पत्नी मीणा देवी, उघड़ा गांव निवासी राम चरित्र महतो के पुत्र सत्यनारायण महतो, कुसुम मुखिया की पत्नी जागो देवी, राज कुमार मुखिया की पत्नी ऊषा देवी, लखन मुखिया की पत्नी निर्मला सिंह एवं उसमामठ गांव निवासी राम विलास शर्मा के रूप राम रतन शर्मा द्वारा अपने आवासीय परिसर में अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहा था। जेई ने बताया कि इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है। इन सभी के विरुद्ध जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…