Home Featured डांस देखने के लिए फर्जी एडीएम बन धौंस जमाने के मामले में चार युवक गिरफ्तार।
3 weeks ago

डांस देखने के लिए फर्जी एडीएम बन धौंस जमाने के मामले में चार युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: शनिवार को संध्या करीब 07 बजे सोनकी स्थित दलान रिसॉर्ट में एक संस्कृति कार्यक्रम था जिसमें में कई गणमान्य लोगों के साथ उपस्थित था। स्टाफ संजय कुमार पाण्डे के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से समय 12:23 बजे दिन में कॉल किया गया और बताया गया कि मैं ADM समस्तीपुर डॉ० अभिनव बोल रहा हूँ। मैं अपने दोस्तों के साथ आज शाम में दलान रिसॉर्ट आ रहा हूँ। आपलोग के तरफ से स्पेशल ट्रीटमेंट मिलना चाहिए अन्यथा आपके विरूद्ध कारवाई करवा देंगें।

Advertisement

इसके बाद अन्य स्टाफ अमल कुमार उर्फ लखन के द्वारा उन्हें फोन किया गया और बोला गया कि सर कार्यक्रम में आया जाए अच्छी तरह से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद कथित ADM द्वारा अपने उक्त नंबर से दोनो स्टाफ को कई बार कॉल किया गया। इसी दरम्यिान स्टाफ अमल कुमार को ये बताए कि मेरा पी०ए० राहुल यादव का नंबर रख लिजिए। यदि मेरा कॉल नहीं लगेगा तो इनसे संपर्क कर लिजिएगा तथा राहुल यादव का नंबर उपलब्ध कराया गया और इनके द्वारा यह भी बताया गया कि सोनकी थाना द्वारा मुझे स्कॉट कर लाया जाएगा। आपलोग मुझे और मेरे दोस्तों को आपके यहाँ आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वी०आई०पी० ट्रीटमेंट दिजिएगा। संध्या करीब 20:45 बजे एक उजला रंग का स्कार्पियो रजि नं0 BR07AW2452 से 07 लोग आए एवं टिकट काउंटर पर उपस्थित स्टाफ से बोले कि मै ADM समस्तीपुर डॉ अभिनव हूँ ये लोग मेरे करीबी दोस्त है। इस पर स्टाफ द्वारा इनसे पहचान पत्र की माँग की गई तो इनके द्वारा धौंस जमाए जाने लगा तथा स्टाफ से पुछे कि आपका मालिक कहाँ है इस पर स्टाफ के द्वारा बताया गया कि मालिक जनक हॉल में है जहाँ कार्यक्रम हो रहा है। इन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम का टिकट डिस्काउंट रेट पर दिया गया तथा इन्हें माननीय समझकर जनक हॉल में ले जाया गया। करते हुए अपने बातचीत के क्रम में रिसॉर्ट ऑनर को इन लोगों पर सदेह हुआ तो इसकी सूचना सोनकी थाना को सूचित किया गया।

Advertisement

सोनकी थानाध्यक्ष के द्वारा सभी को हिरासत में लेकर सभी से नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. अभिनव कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पिता स्व० विनोद कुमार सा० भैरोपट्टी 02. दीपक कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता कौशल कुमार यादव सा० इन्द्रा कॉलनी अल्लपट्टी दोनो थाना बहादुरपुर 03. मोनु कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता अशोक चौधरी सा० अल्लपट्टी वार्ड नं0 27 थाना बेंता 04. राजमुखी कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता अमरेन्द्र सिन्हा सा० कॉटी थाना सदर सभी जिला दरभंगा। उक्त पकड़ाए सभी व्यक्तियों से पुछने पर ये लोग बताए कि हमलोग अभिनव भैया को ADM बताकर जगह-जगह धौंस जमाते है तथा अनुचित लाभ लेते है। उक्त मामले में चारों अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रहीहै।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…