पुलिस पिकेट के अगल बगल में स्थित सात दुकानों में एक साथ चोरी, लोगों में आक्रोश।
दरभंगा: सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की सनहपुर पंचायत के श्याम चौक पुलिस पिकेट के अगल बगल में स्थित सात दुकानों में एक साथ हुई चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाशों ने एकसाथ सात दुकानों को निशाना बनाया। वेंटिलेटर तोड़कर अंदर घुसे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची सदर एसडीपीओ टू कमतौल ज्योति कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दुकान संचालक शशिनाथ मिश्रा ने बताया कि बदमाश क्या सब चोरी किए हैं, वह सामान का मिलान करने पर ही पता चलेगा।

वहीं पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजय झा के श्याम हार्डवेयर व टेंट हाउस की दुकान में चोर छत के सहारे अंदर घुसे। दुकान संचालक ने बताया कि कैश बॉक्स को तोड़कर 15 हजार नकद की चोरी हुई है। संतोष मिष्ठान भंडार के संचालक काशी राउत ने बताया कि 60 हजार नकद की चोरी हुई है।

बदमाश ने मिठाई भी खाई है। पान दुकानदार आशीष झा ने बताया कि दस हजार नकद व चार हजार रुपए का सिगरेट गायब किया गया है। मेघा हर्बल के दवा दुकानदार मुजफ्फरपुर जिला के कटरा निवासी गिरधारी लाल झा के प्रतिष्ठान से 12 हजार नकद की चोरी की गई है। उनकी दो दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया। उसके बगल में भवेश मिश्रा के साइबर कैफे से एक हजार नकद की चोरी की गई।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…