ट्रक के रौंदने से छात्रा की मौत, एक की हालत गंभीर।
दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पुनहद गांव निवासी कन्हैया प्रसाद सिंह की 18 वर्षीय बेटी शिल्पी कुमारी अपने चचेरे भाई अनुपम सिंह गोलू के साथ सोमवार को स्नातक का एग्जाम देने बहेड़ा अपने गांव पुनहद से जा रही थी। दोनों बुलेट बाइक पर थे।

इसी दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी पुल के पास कुहासा ज्यादा था। अलीनगर से एक ट्रक आ रहा था, जो रौंदते हुए बेनीपुर की ओर निकल गया।

पीछे से गांव के ही बाइक सवार केशव कुमार आ रहे थे, जब उनकी नजर घायलों पर पड़ी तो उन्होंने जानकारी अपने ग्रामीणों को दी। जब तक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे छात्रा ने दम तोड़ दिया।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने छात्रा के शव को गांव पुनहद ले गए। घायल अनुपम सिंह गोलू को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…