Home Featured ट्रक के रौंदने से छात्रा की मौत, एक की हालत गंभीर।
3 weeks ago

ट्रक के रौंदने से छात्रा की मौत, एक की हालत गंभीर।

दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पुनहद गांव निवासी कन्हैया प्रसाद सिंह की 18 वर्षीय बेटी शिल्पी कुमारी अपने चचेरे भाई अनुपम सिंह गोलू के साथ सोमवार को स्नातक का एग्जाम देने बहेड़ा अपने गांव पुनहद से जा रही थी। दोनों बुलेट बाइक पर थे।

Advertisement

इसी दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी पुल के पास कुहासा ज्यादा था। अलीनगर से एक ट्रक आ रहा था, जो रौंदते हुए बेनीपुर की ओर निकल गया।

Advertisement

पीछे से गांव के ही बाइक सवार केशव कुमार आ रहे थे, जब उनकी नजर घायलों पर पड़ी तो उन्होंने जानकारी अपने ग्रामीणों को दी। जब तक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे छात्रा ने दम तोड़ दिया।

Advertisement

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने छात्रा के शव को गांव पुनहद ले गए। घायल अनुपम सिंह गोलू को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…