पुलिस व पब्लिक के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन।
दरभंगा: गणतंत्र दिवस के मौके पर खैरा हर – हर महादेव के खेल मैदान पर स्थानीय प्रशासन द्वारा पुलिस पब्लिक के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि ,जनता संयुक्त एकादश ने पतोर थाना एकादश को 8 विकेट से हराया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पतोर थाना एकादश ने 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जनप्रतिनिधि ,जनता एकादश ने आसानी से 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाते हुए आठ विकेट से मैच जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच का खिताब एएसआई धर्मानंद कुमार को मिला जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्थानीय थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार,समाजसेवी सुशील सिंह एवं कृष्णमोहन झा ने विनर टीम को कप देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर उघड़ा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गंगा प्रसाद साहू, खैरा पैक्स अध्यक्ष रंजीत सिंह, धीरेन्द्र सिंह, राजेश पासवान, कन्हैया सिंह, श्याम बैरागन झा आदि मैच में शामिल थे।
दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…