Home Featured भूमि विवाद में पीटपीट कर रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की हत्या।
January 30, 2025

भूमि विवाद में पीटपीट कर रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की हत्या।

दरभंगा: जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज में एक व्यक्ति की पीटपीट कर हत्या कर कर देने का मामला सामने आया है।  घटना की सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँचकर जाँच में जुट गई है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सेवा निवृत रेलवेकर्मी श्यामसुंदर साह के रूप में हुई है।

Advertisement

बताया जाता है की श्यामसुंदर साह द्वारा जमीन का कब्जा लेने के दौरान लाठी डंडे से पीटपीट कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।

Advertisement

मृतक की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि उनके पति श्यामसुंदर साह ने रहमगंज मुहल्ले में गीता देवी से एक मकान जमीन सहित खरीदा था। इस जमीन पर कब्जा लेने के लिए कई बार थाना पुलिस करने के बाद भी गीता देवी के पुत्र जयप्रकाश खटीक कब्जा जमाए हुआ था इसी मकान को कब्जे में लेने के लिए उनके पति गए थे। जहां पहले से मौजूद जयप्रकाश खटीक और उनके पुत्रों गौड़ी खटीक और शुभम ने उनके पति के साथ मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया है।

Advertisement

इस सम्बंध सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मृतक आज गीता देवी से खरीदे गए मकान पर कब्जा लेने के लिए गए थे जहां पहले से मौजूद गीता देवी के पुत्र जयप्रकाश खटीक और उनके पुत्र के द्वारा पिटाई से जख्मी हो गए थे। डीएमसीएच में इलाज के दौरान श्याम सुंदर साह की मौत हो गई है। फिलहाल पत्नी से पूछताछ के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाई की जाएगी।

Advertisement
Share

Check Also

नवचयनित शिक्षकों के बीच बांटा गया नियुक्ति पत्र।

दरभंगा: बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात का सुधरना तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों की तुलना …