भूमि विवाद में पीटपीट कर रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की हत्या।
दरभंगा: जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज में एक व्यक्ति की पीटपीट कर हत्या कर कर देने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँचकर जाँच में जुट गई है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सेवा निवृत रेलवेकर्मी श्यामसुंदर साह के रूप में हुई है।

बताया जाता है की श्यामसुंदर साह द्वारा जमीन का कब्जा लेने के दौरान लाठी डंडे से पीटपीट कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।

मृतक की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि उनके पति श्यामसुंदर साह ने रहमगंज मुहल्ले में गीता देवी से एक मकान जमीन सहित खरीदा था। इस जमीन पर कब्जा लेने के लिए कई बार थाना पुलिस करने के बाद भी गीता देवी के पुत्र जयप्रकाश खटीक कब्जा जमाए हुआ था इसी मकान को कब्जे में लेने के लिए उनके पति गए थे। जहां पहले से मौजूद जयप्रकाश खटीक और उनके पुत्रों गौड़ी खटीक और शुभम ने उनके पति के साथ मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया है।

इस सम्बंध सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मृतक आज गीता देवी से खरीदे गए मकान पर कब्जा लेने के लिए गए थे जहां पहले से मौजूद गीता देवी के पुत्र जयप्रकाश खटीक और उनके पुत्र के द्वारा पिटाई से जख्मी हो गए थे। डीएमसीएच में इलाज के दौरान श्याम सुंदर साह की मौत हो गई है। फिलहाल पत्नी से पूछताछ के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाई की जाएगी।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…