Home Featured गोली मारकर अधेड़ की हत्या, जांच में जुटी पुलिस।
3 weeks ago

गोली मारकर अधेड़ की हत्या, जांच में जुटी पुलिस।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी  

दरभंगा: जिले के पतोर थानाक्षेत्र के खैरा में कमला मंडप के समीप चौर में मुर्गी फार्म के निकट एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार देर शाम की बतायी जाती है। मृतक की पहचान खैरा गांव निवासी 45 वर्षीय कमेश मंडल के रूप में हुई है।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पतोर थाना की पुलिस ने पहुँचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए डीएमसीएच भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी अशोक कुमार, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं सर्किल इंस्पेक्टर अभिषेक प्रताप सिंह के साथ एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी गयी।

Advertisement

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मृतक को पेट और गर्दन के पास गोली मारी गयी है। पुलिस को तीन खोखा भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी परिचित ने चौर में बुलाकर कमलेश मंडल की हत्या कर दी है। पुलिस की छानबीन में जल्द पूरा मामला सामने आ जाएगा।

Advertisement

बताया जाता है कि कामेश मंडल करीब तीन दिन पूर्व दिल्ली से खैरा आया था। उसके दो पुत्र एवं दो पुत्री हैं जो सभी दिल्ली में ही हैं। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…