Home Featured दिवंगत डाकिया स्व. देवचंद्र प्रसाद राय की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित।
January 30, 2025

दिवंगत डाकिया स्व. देवचंद्र प्रसाद राय की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित।

दरभंगा: शुक्रवार को डाकिया स्व. देवचंद्र प्रसाद राय जी की स्मृति में राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ (डाकिया एवं एमटीएस), प्रमंडल द्वारा लहेरियासराय प्रधान डाकघर परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमंडलीय सचिव मिथिलेश यादव जी ने की। श्रद्धांजलि सभा के दौरान स्व. देवचंद्र प्रसाद राय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए । इस अवसर पर कई लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राज किशोर साहनी – प्रमंडलीय सचिव, अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जितेंद्र उपाध्याय – सचिव, राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी सुधीर कुमार प्रभाकर डाकपाल लहेरियासराय प्रधान डाकघर डॉ. संतोष कुमार यादव – बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट ) आदि ने अपने विचार रखें।

Advertisement

 

Share

Check Also

नवचयनित शिक्षकों के बीच बांटा गया नियुक्ति पत्र।

दरभंगा: बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात का सुधरना तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों की तुलना …