जमीनी विवाद में पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के धनौली गांव में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनका इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान योगेंद्र यादव के रूप में हुई है।

पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत के आधार पर दस लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बहेड़ी के धनौली गांव में 26 जनवरी को ही हुई थी। वहीं, इलाज के दौरान पीएमसीएच में शनिवार की रात 1:30 बजे उनकी मौत हो गई।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को योगेंद्र यादव अपने खेत का मेड़ बांधने गए थे। उसी समय पड़ोसियों के साथ पहले गाली-गलौज हुई और फिर लाठी-डंडे चलने लगे। इस हमले में योगेंद्र यादव बुरी तरह घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें दरभंगा डीएमसीएच और फिर पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रात 1:30 बजे उनकी मौत हो गई।

मृतक के परिजनों के अनुसार, हमले में विजय यादव, उदय यादव, लालू यादव, लक्ष्मी यादव और प्रमोद यादव मुख्य रूप से शामिल थे। जिसको लेकर परिजन ने कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि झगड़े के दौरान लाठी, डंडे और फरसा से हमला किया गया। योगेंद्र यादव को गंभीर चोटें आईं, जिनसे उनकी मौत हो गई।

मृतक के भतीजे गंगाराम यादव ने बताया कि खेत का मेड़ लंबे समय से तैयार नहीं किया गया था, जिससे खेत की सीमा का पता नहीं चल रहा था। जब वे लोग आरी दे रहे थे, तभी बिना किसी बातचीत के हमला कर दिया गया।

बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि मृतक के परिजन सीफैत यादव के आवेदन पर 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
इस घटना से मृतक के पुत्र संजय यादव और अन्य परिजन इस घटना से गहरे सदमे में हैं। घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। परिवार का कहना है कि जमीन उनके पूर्वजों की है और पानी भरने के कारण खेत की सीमा मिट गई थी, जिसे ठीक करने के दौरान यह विवाद हुआ। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…