Home Featured जमीनी विवाद में पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या, जांच में जुटी पुलिस।
2 weeks ago

जमीनी विवाद में पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के धनौली गांव में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनका इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान योगेंद्र यादव के रूप में हुई है।

Advertisement

पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत के आधार पर दस लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बहेड़ी के धनौली गांव में 26 जनवरी को ही हुई थी। वहीं, इलाज के दौरान पीएमसीएच में शनिवार की रात 1:30 बजे उनकी मौत हो गई।

Advertisement

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को योगेंद्र यादव अपने खेत का मेड़ बांधने गए थे। उसी समय पड़ोसियों के साथ पहले गाली-गलौज हुई और फिर लाठी-डंडे चलने लगे। इस हमले में योगेंद्र यादव बुरी तरह घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें दरभंगा डीएमसीएच और फिर पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रात 1:30 बजे उनकी मौत हो गई।

Advertisement

मृतक के परिजनों के अनुसार, हमले में विजय यादव, उदय यादव, लालू यादव, लक्ष्मी यादव और प्रमोद यादव मुख्य रूप से शामिल थे। जिसको लेकर परिजन ने कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि झगड़े के दौरान लाठी, डंडे और फरसा से हमला किया गया। योगेंद्र यादव को गंभीर चोटें आईं, जिनसे उनकी मौत हो गई।

Advertisement

मृतक के भतीजे गंगाराम यादव ने बताया कि खेत का मेड़ लंबे समय से तैयार नहीं किया गया था, जिससे खेत की सीमा का पता नहीं चल रहा था। जब वे लोग आरी दे रहे थे, तभी बिना किसी बातचीत के हमला कर दिया गया।

Advertisement

बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि मृतक के परिजन सीफैत यादव के आवेदन पर 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

इस घटना से मृतक के पुत्र संजय यादव और अन्य परिजन इस घटना से गहरे सदमे में हैं। घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। परिवार का कहना है कि जमीन उनके पूर्वजों की है और पानी भरने के कारण खेत की सीमा मिट गई थी, जिसे ठीक करने के दौरान यह विवाद हुआ। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…