नगर निगम में कार्यरत लिपिक को कुदाल से मारकर किया घायल, भर्ती।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के लालबाग, जेटियाही मोहल्ले में सोमवार को दो भाइयों के बीच हुए विवाद में इनमें से एक जख्मी हो गया। इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। जख्मी की पहचान हरिशंकर राम के पुत्र रिंकू राम (35) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वे नगर निगम में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। मारपीट में उनके सर पर चोट आई है।

वार्ड संख्या 19 के पार्षद रवि रौशन ने बताया कि मकान बनाने के लिए रिंकू राम ने अपने भाई को लाखों रुपए दिए थे। मकान तैयार होने के बाद उनके भाई ने उसपर अपना पूरा हक जमा लिया। उसे बराबर प्रताड़ित किया जा रहा था ताकि वह वहां से चला जाए।

उन्होंने बताया कि शादी के लिए रिंकू राम को देखने कुछ लोग आ रहे थे। भाई उन्हें घर पर नहीं बुलाने को लेकर रिंकू पर दबाव बना रहा था। इसी को लेकर विवाद होने से भाई ने उसके सर पर कुदाल से वार कर दिया। सर पर गंभीर जख्म के कारण इलाज के लिए उसे डीएमसीएच लाया गया है।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…