सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षिका की मौत, पति की हालत गंभीर।
दरभंगा: ताराडीह प्रखंड क्षेत्र के सकतपुर गांव निवासी विरेंदर सिंह उर्फ पवन सिंह की पत्नी प्रभारी शिक्षिका दुर्गा देवी की पैट घाट एनएच पर बीते दिन अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, पति विरेन्द्र सिंह उर्फ पवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि पोस्टमार्टम कराकर लौट रही एम्बुलेंस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि सकतपुर थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव निवासी विरेंदर सिंह उर्फ पवन सिंह की पत्नी मृतका दुर्गा देवी है। मृतका दुर्गा देवी मध्य विद्यालय कनकपुर में प्रभारी शिक्षिका थी। पति-पत्नी रविवार को बाइक से दरभंगा जा रही थी।

पैट घाट एनएच के पास अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मारकर फरार हो गया। अज्ञात वाहन की ठक्कर से दुर्गा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल विरेंदर सिंह उर्फ पवन सिंह का इलाज दरभंगा के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है।

मौके पर पहुंची मधुबनी भैरव स्थान थाना की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को सोमवार को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया। लाश पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गई।मृतका अपने दो पुत्र एक पुत्री को छोड़ चल बसी।

सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की हुई मौत एवं पोस्टमार्टम के बाद मधुबनी से लाश लेकर आ रहे एम्बुलेंस अचानक लोहना रोड रेलवे स्टेशन के पास मुख्य सड़क पर बिजली पोल से टकरा गई। जहां बिजली पोल बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, एम्बुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि सवार मृतका के परिजन बाल-बाल बच गए। घटना के बाद परिजनों ने दूसरे गाड़ी का सहारा लेकर मृतका का अंतिम संस्कार किया।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…