मरम्मत के दौरान बस का अगला भाग गिरने से युवक की मौत।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मरम्मत करने के दौरान जैक के स्लिप कर जाने से युवक के शरीर पर बस का अगला भाग गिर पड़ा। हादसा होते ही वहां अफरा तफरी मच गई।

आनन फानन में युवक को इलाज के लिए दिल्ली मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मब्बी थाना क्षेत्र के गेहूमी निवासी दिलीप मंडल के पुत्र विकास मंडल(30) के रूप में की गई है।

मृतक के रिश्तेदार राजकुमार मंडल ने बताया कि विकास के पिता दिलीप मंडल गैरेज चलाते हैं। बुधवार को मरम्मत करने के लिए उन्होंने जैक पर बस का अगला भाग चढ़ाया था। आगे का एक चक्का खोलकर रिपेयरिंग का काम चल रहा था। विकास अपने पिता के साथ हेल्पर का काम कर रहा था।

अचानक जैक के स्लिप करने से विकास बस की चपेट में आ गया। शरीर पर अगला भाग गिरने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया था। डीएमसीएच लाए जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह अपने पिता के साथ बस की पत्ती रिपेयरिंग का काम कर रहा था।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…