राजद की सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन, भ्रष्टाचार और गुंडाराज की ओर धकेला : पीयूष शर्मा।
दरभंगा: बिहार के दरभंगा में आगामी 9 फरवरी को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर आज एनडीए घटक दलों के प्रदेश प्रवक्ताओं ने पत्रकारों के साथ जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता की। इस दौरान प्रवक्ताओं ने जहां केंद्र और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को रेखांकित किया, वहां साफ लहजे में यह भी कहा कि राजद की सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन, भ्रष्टाचार और गुंडाराज की ओर धकेला था।

दरभंगा में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रवक्ता पीयूष शर्मा, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार,लोजपा आर के प्रदेश प्रवक्ता दिनेश राज ,हम के फ़ैज़ सिद्दीकी और रालोमो के प्रवक्ता राहुल कुमार ने कहा कि बिहार में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हमारी , एकजुटता, प्रतिबद्धता और सुशासन की यात्रा का प्रतीक है। एनडीए का हर कार्यकर्ता हमारी रीढ़ है और यह गठबंधन एक बड़े परिवार की तरह है, जहाँ हर सदस्य को सम्मान मिलता है,और सशक्त बनाने के लिए अवसर भी प्रदान किए जाते हैं।

सभी ने कहा कि 2005 में बिहार की जनता ने राजद के कुशासन, अराजकता और भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए एनडीए को चुना था। उस समय ‘सुशासन’ केवल एक सपना था, लेकिन एनडीए ने इसे हकीकत में बदलकर दिखाया। आज बिहार विकास के पथ पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

भाजपा प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘सात निश्चय’ ने बिहार को विकास के नए आयाम दिए हैं, जिसमें चिराग पासवान,जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा कदम से कदम मिलाकर 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सीटों के लक्ष्य जीतकर एक बार फिर इतिहास रचने का काम करेंगे।

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने कहा कि आरजेडी का शासनकाल बिहार के लिए एक काला अध्याय था, जिसे जनता ने 2005 में खत्म कर दिया। हम यह विश्वास दिलाते हैं कि राजद को फिर से सत्ता में आने का मौका नहीं मिलेगा। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में बदलाव की नई गाथा लिख रही है। गठबंधन का लक्ष्य 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 से अधिक सीटें जीतकर बिहार को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाना है।
रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने कहा कि आज एनडीए के नेतृत्व में बिहार हर क्षेत्र में, चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, कृषि हो, या उद्योग- नए मापदंड स्थापित कर रहा है। ‘नीतीश के निश्चय और मोदी है तो मुमकिन है’ के साथ बिहार न केवल आत्मनिर्भर बन रहा है, बल्कि पूरे देश में मिसाल कायम कर रहा है।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता फ़ैज़ सिद्दीकी ने कहा कि यह गठबंधन विचारधारा, नीति और जनसेवा पर आधारित है। एनडीए का हर कार्यकर्ता हमारे लिए परिवार का हिस्सा है। यह एक ऐसा मंच है जहाँ हर आवाज को सुना जाता है, हर सपने को संजोया जाता है, और हर मेहनत को सम्मान दिया जाता है।
लोजपा आर के प्रदेश प्रवक्ता दिनेश पासवान ने कहा कि आगामी चुनाव में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। यह गठबंधन केवल राजनैतिक समझौता नहीं है बल्कि प्राकृतिक गठबंधन है , जिसमें हर सदस्य,हर दल और हर कार्यकर्ता का सहयोग और सहभागिता शामिल हैं।
सभी प्रवक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की नजरें बिहार पर काफी हैं।आज एनडीए सरकार मिथिला के विकास के लिए अग्रसर है। मिथिला की मान वित्त मंत्री ने स्वयं रखने का काम की हैं।आज मखाना बोर्ड का गठन कर किसानों की आय बढ़ाने और उनके उत्पाद को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा की हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में 1500 करोड़ की लागत से जिले में लगभग 180 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने का काम किया है। केन्द्र की मोदी सरकार दरभंगा को एम्स से लेकर हवाईअड्डे तक की सौगात देने का काम किया है । डबल इंजन की सरकार कई महत्वपूर्ण योजनाओं से इन जिलों में लोगों को सुविधा देने का काम कर रही है।
इस प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक अमरनाथ गामी,भाजपा उत्तरी जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ,जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल ,लोजपा आर के जिला अध्यक्ष देवेंद्र झा ,हम के जिला अध्यक्ष मनोज सदा ,राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी पासवान, सुजीत मलिक, मुकुंद चौधरी ,अंकुर गुप्ता ,सोनू कुमार उपस्थित थे।
गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…