शैतान चौक का नाम बदलकर किया गया मिल्लत चौक, बैठक में निर्णय।
दरभंगा: नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निगम के स्थायी एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के महंगाई भत्ता को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया। यह जुलाई 2024 से प्रभावी होगा। वहीं नगर निगम में संविदा एवं दैनिक सफाई कर्मियों को अब 500 रुपए बदले 550 रुपए प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी। साथ ही दैनिक चालकों को मानदेय के रूप में 550 रुपए के बदले 600 रुपए मिलेंगे। जनवरी 2025 यह मान्य होगा।

गुरुवार को मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में कई निर्णय लिए गए। जानकारी देते हुए समिति सदस्य नफीसुल हक रिंकू ने कहा कि सभी वार्डों में 4-4 मोड के दो दो सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। वार्ड 29 और 31 के बीच शैतान चौक अब मिल्लत कॉलेज चौक के रूप में जाना जाएगा। हर चौक, गली में रोड का नाम प्लेट लगाने पर मुहर लगी है।

गर्मी को देखते हुए जल्द दो पानी टैंकर की खरीद पर मुहर लगी है। बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, अमृता जालान, मो फिरोज, रियासत अली, गंगा मंडल, अजय महतो, शत्रुध्न प्रसाद उर्फ नारद व नफीसूलहक रिंकू, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, डिप्टी नगर आयुक्त जय कुमार, मो फिरोज, अभियंता मो सउद आलम आदि थे।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…