जयंती पर याद किए गए पंडित हरिनाथ मिश्र।
दरभंगा: पं हरिनाथ मिश्र की जयंती मनाई गई समाजसेवी श्री अखिलेश चोधरी की अध्यक्षता एवं संचालन राम पुकार चौधरी द्वारा गौड़ी निवास (डा भवनाथ मिश्र के आवासीय परिसर) नाका नं 6के पास मनाया गया।। इस अवसर पर पंडित वौआजी मिश्र मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव अमरनाथ मिश्र ने अगले साल मुर्ति स्थापना के वाद जंयती मनाई जाएगी।इस वात का समर्थन सीताराम चौधरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया।

इस अवसर पर प्रोफेसर उदय शंकर मिश्र ने कहा कि पंडित हरिनाथ मिश्र 1952 से लेकर 1977 तक विधायक रहे विधानसभा अध्यक्ष रहे और 1980 से लेकर 1984 तक संसद में साथ ही आजादी के आंदोलन में 1942 में इन्होंने जेल की यात्रा की थी।ईमानदार राजनीतिज्ञ बताया। इन्होंने अपने प्रयास से डीएमसीएच और मिथिला विश्वविद्यालय एवं दरभंगा आकाशवाणी की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई मिथिला में सड़क पुल पुलिया और बांधों का निर्माण कराया इनके योगदान के लिए मिथिला इन्हें सतत याद करेगा।

इस अवसर पर पंडित हरिनाथ मिश्र जी को समर्पित एक पुस्तक “अगत्ती” का लोकार्पण हुआ जिसके रचयिता वीरेंद्र झाजी हैं जो साहित्य अकादमी से पुरस्कृत रह चुके हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर भीमनाथ झा ने कहा कि मुझे पंडित हरिनाथ मिश्र के ग्रामीण होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और इनका व्यक्तित्व इतना बड़ा था जिसको किसी परिधि में बांधना मुश्किल है। इस अवसर पर श्री चंद्रेश वरिष्ठ साहित्यकार ने कहा पंडित हरनाथ मिस स्वच्छ राजनीति के प्रतीक थे। वरिष्ठ साहित्यकार फूलचंद झा प्रवीण ने कहा पंडित हरनाथ मिश्रा की तुलना पंडित हरनाथ मिश्रा से ही की जा सकती है। इस अवसर पर चंद्र मोहन प्रवाह ने कहा कि पंडित हरनाथ मिश्रा हम लोगों के समाज के इतने बड़े स्तंभ थे जिनकी कृतित्व की चर्चा युगों-युगों तक होती रहेगी। इस अवसर पर हीरेन्द झा ने कहां की पंडित हरिनाथ मिश्रा हम लोगों के गार्जियन थे और मैं अपने गांव में रहकर उनसे सीखने का बहुत कुछ प्रयास किया है। अमलेन्दु शेखर पाठक ने इन्हें मिथिला के महान महापुरुष के रुप में याद किया।

इस अवसर पर उमेश राय, कुशेश्वर सहनी, रीता मिश्र, सुरेश कुमार चौधरी, योगेंद्र झा, विशाल कुमार, प्रोफेसर मिथिलेश कुमार यादव, दिनेश कुमार राय, अरुण कुमार झा, रामकुमार चौधरी, तिरुपति चौधरी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…