Home Featured नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मास्टर वॉलंटियर्स का हुआ प्रशिक्षण।
February 8, 2025

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मास्टर वॉलंटियर्स का हुआ प्रशिक्षण।

दरभंगा: बुनियाद केंद्र कार्यालय परिषर अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह- जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  नेहा कुमारी सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग दरभंगा, गिरीश मोहन शरण जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र एवं मास्टर प्रशिक्षक मनोज कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

Advertisement

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चयनित स्वयं सेवकों को प्रशिक्षक श्री मनोज कुमार द्वारा नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में विस्तार से बताया गया। साथ ही स्वयं को एवं समाज को नशीली पदार्थों के सेवन से बचने एवं एवं नशा से होने वाले दुष्प्रभावों से समाज को जागरूक करने हेतु बताया गया।

Advertisement

कार्यक्रम के दरमयान सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग दरभंगा द्वारा सभी स्वयंसेवकों से अनुरोध किया गया कि नशा के कई प्रकार हैं, परंतु सबके परिणाम अत्यंत ही दुख:दाई एवं प्राण घातक है।

Advertisement

इसी क्रम में यह बताया गया कि विशेष रूप से किशोरावस्था के बच्चे बुरी संगति में आकर नशा के आदी हो जाते हैं और उनके दुष्प्रभावों से ग्रसित हो जाते हैं। अत: इसके संबंध में खुद को जागरूक करना एवं समाज को जागरूक करने से नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सकता है एवं एक स्वस्थ एवं विकसित समाज की परिकल्पना की जा सकती है ।

Advertisement

सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित अतिथियों को नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण के साथ प्रशिक्षण-सह-जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया गया।

Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…