Home Featured राजधानी व वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू करने को लेकर राज्यसभा सांसद ने सदन में की मांग।  
February 10, 2025

राजधानी व वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू करने को लेकर राज्यसभा सांसद ने सदन में की मांग।  

दरभंगा: राज्यसभा सांसद डॉ० धर्मशीला गुप्ता ने सदन में दरभंगा से राजधानी व वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू करने और डिब्रूगढ़ राजधानी को सप्ताह में कम से कम दो दिन भाया दरभंगा से परिचालन कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे ना सिर्फ दरभंगा वासियों को लाभ मिलेगा बल्कि संपूर्ण मिथिवासियों को यात्री सुविधा में इजाफा होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि 340 करोड़ रुपए से दरभंगा जंक्शन विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…