Home Featured जिला जज ने लोक अदालत को लेकर बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक।
February 10, 2025

जिला जज ने लोक अदालत को लेकर बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक।

दरभंगा: आगामी आठ मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक बैंक ऋण संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार  विनोद कुमार तिवारी ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक किया।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बैंक ऋण बकायादारों का चयन कर सूची तैयार करें।

Advertisement

तत्पश्चात बकायेदारों के नाम नोटिस बनाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में जमा करें।नोटिस बनाते समय सावधानी पूर्वक बकायादारों के नाम,पता एवं बकाया राशि का उल्लेख नोटिस में दर्शायें।

Advertisement

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बैंक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोक अदालत संबंधी प्रचार प्रसार के लिए बैंक के अंदर और बाहर नोटिस,बैनर आदि लगायें। ऋण वसूली अभिकर्ताओं के जरिए डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलायें,ऋण चुकता करने के लिए आकर्षक छूट इत्यादि की जानकारी आम लोगों तक पहुंचायें।

Advertisement

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव  रंजन देव ने बैंक अधिकारियों से कहा की चयनित बकायादारों की सूची अविलंब जमा करें। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए हरसंभव प्रयास करें। पिछले लोक अदालतों की तुलना में बेहतर परिणाम के लिए कार्य करें। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों ने निर्देशित सभी कार्यों को करने की बात कही।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…