धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक, दरभंगा किशोर कुमार झा के निर्देश के आलोक में बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत श्रम संसाधन विभाग के धावा-दल द्वारा बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम,1986 के अंतर्गत बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु गहन छापेमारी की गई।

इस क्रम मे दो बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया है,जिसमें एक सुधा मिल्क पार्लर,बेनीपुर प्रखंड के सामने से एक बाल श्रमिक एवं कैलाश मोटर गैरेज,भर्त्ता चौक,बेनीपुर से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया है।

श्रम अधीक्षक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में श्रम विभाग द्वारा जिले में विभिन्न नियोजनों में कार्यरत 33 बाल श्रमिकों को अब तक विमुक्त कराया जा चुका है।
श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया कि एक ओर जहॉ नियोजकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई जारी है, वही दूसरी ओर बाल श्रम के विरूद्ध सामाजिक जागृति करने के उद्देश्य से कार्यशाला सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर,बैनर एवं फ्लैक्स लगाए गये है।

धावा-दल मे नवचन्द्र प्रकाश श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बेनीपुर, बमबम कुमार श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी घनश्यामपुर, विजेता भारती, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, बहेड़़ी, लक्ष्मण कुमार झा श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी सिंहवाड़ा, कार्डस् संस्था के प्रतिनिधि और बीरेंद्र कुमार झा एवं नारायण कुमार मजमुदान एवं पुलिस बल शामिल थे।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…