वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के बाइक के साथ युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: जिला के सोनकी थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। बीती रात अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए रखने हेतु पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक 220 पल्सर मोटरसाइकिल का जांचोंपरांत फर्जी नंबर प्लेट पाया। मोटरसाइकिल पर सवार साजन चौपाल पे. संजय चौपाल सा. मझियामा, थाना सदर से मोटरसाइकिल की कागज की मांग की गई, तो उनके द्वारा कोई कागज मोटरसाइकिल से संबंधित नहीं प्रस्तुत की गई। पुलिस ने उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्त साजन चौपाल को गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई की।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…