Home Featured भैंस चोरी करके भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।
February 11, 2025

भैंस चोरी करके भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: पतोर थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में सोमवार की देर रात भैंस चोरी करने तीन बदमाशों में एक को ग्रामीणों ने दबोचा लिया कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि पतोर थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी हरि नारायण पासवान अपने घर में सोए हुए थे।

Advertisement

इसी बीच में रात्रि करीब एक बजे कुत्ता की बोलने की आवाज आई तो उठ कर घर से बाहर निकले। देख कि गांव के मुख्य सड़क पर एक पिकअप पर तीन युवक उनके भैंस को चढ़ा रहा था।

Advertisement

जिसके बाद चोर चोर की हल्ला करने पर तीनों युवक ने भैंस को छोड़ कर श्रीदिलपुर गांव की ओर पिकअप गाड़ी लेकर भागने लगा। इसी क्रम में ग्रामीणों की मदद से एक युवक को काफ़ी पीछा करने पर पकड़ाया। जिसके बाद स्थानीय चौकीदार महिंद्र पासवान एवं थाने की पुलिस को सूचना देकर पकड़ाए गए युवक को पुलिस के हवाले किया गया है।

Advertisement

जिसके बाद पुलिस के पूछताछ में युवक की पहचान पतोर थाना क्षेत्र के चंदनपट्टी गांव के रहने वाले मो गुफरान के रूप में हुई। जिसे पुलिस ने भरतपुर गांव निवासी हरिनारायण पासवान के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक मो गुफरान को न्यायालय भेज दिया। वहीं, दूसरी ओर भागे हुए दो अन्य बदमाशों को पकड़ा गया।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…