भैंस चोरी करके भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।
दरभंगा: पतोर थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में सोमवार की देर रात भैंस चोरी करने तीन बदमाशों में एक को ग्रामीणों ने दबोचा लिया कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि पतोर थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी हरि नारायण पासवान अपने घर में सोए हुए थे।

इसी बीच में रात्रि करीब एक बजे कुत्ता की बोलने की आवाज आई तो उठ कर घर से बाहर निकले। देख कि गांव के मुख्य सड़क पर एक पिकअप पर तीन युवक उनके भैंस को चढ़ा रहा था।

जिसके बाद चोर चोर की हल्ला करने पर तीनों युवक ने भैंस को छोड़ कर श्रीदिलपुर गांव की ओर पिकअप गाड़ी लेकर भागने लगा। इसी क्रम में ग्रामीणों की मदद से एक युवक को काफ़ी पीछा करने पर पकड़ाया। जिसके बाद स्थानीय चौकीदार महिंद्र पासवान एवं थाने की पुलिस को सूचना देकर पकड़ाए गए युवक को पुलिस के हवाले किया गया है।

जिसके बाद पुलिस के पूछताछ में युवक की पहचान पतोर थाना क्षेत्र के चंदनपट्टी गांव के रहने वाले मो गुफरान के रूप में हुई। जिसे पुलिस ने भरतपुर गांव निवासी हरिनारायण पासवान के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक मो गुफरान को न्यायालय भेज दिया। वहीं, दूसरी ओर भागे हुए दो अन्य बदमाशों को पकड़ा गया।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…