रोजगार की तलाश में दस दिन पूर्व इन्दौर गए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के साहो गांव के रहने वाले एक मजदूर की इंदौर में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान उसने मंगलवार की रात को दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान छोटी मुखिया के 22 साल के बेटे साधु मुखिया के रूप में हुई है।

परिजन ने बताया कि साधु मुखिया एक सप्ताह पहले ही यानी सरस्वती पूजा के एक दिन बाद मजदूरी के लिए इंदौर गया था। सोमवार को सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन के चपेट में आकर साधु मुखिया बुरी तरह घायल हो गया था। इसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मंगलवार को साधु मुखिया की मौत हो गई।

मृतक साधु मुखिया दो बच्चों का पिता था। उसकी मौत की खबर सुनने के बाद साधु मुखिया की पत्नी शांति और माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि उन्हें इंदौर पुलिस की ओर से साधु की मौत की सूचना दी गई।

इधर, युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का भीड़ मृतक के घर पर परिजनों को ढाढ़स देने देर शाम से ही पहुंच रही है। ग्रामीण दीपक मुखिया, रविंदर यादव, गौतम यादव आदि ने बताया कि युवक पहले भी इंदौर में मजदूरी करता था।

परिवार का भरण पोषण करने के लिए युवक सरस्वती पूजा के बाद गांव से इंदौर मजदूरी करने गया था। अब उसकी मौत हो जाने के बाद परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया है। इन्हें देखने वाला अब कोई नहीं बचा है।
गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…