Home Featured रोजगार की तलाश में दस दिन पूर्व इन्दौर गए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत।
February 12, 2025

रोजगार की तलाश में दस दिन पूर्व इन्दौर गए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत।

दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के साहो गांव के रहने वाले एक मजदूर की इंदौर में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान उसने मंगलवार की रात को दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान छोटी मुखिया के 22 साल के बेटे साधु मुखिया के रूप में हुई है।

Advertisement

परिजन ने बताया कि साधु मुखिया एक सप्ताह पहले ही यानी सरस्वती पूजा के एक दिन बाद मजदूरी के लिए इंदौर गया था। सोमवार को सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन के चपेट में आकर साधु मुखिया बुरी तरह घायल हो गया था। इसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मंगलवार को साधु मुखिया की मौत हो गई।

Advertisement

मृतक साधु मुखिया दो बच्चों का पिता था। उसकी मौत की खबर सुनने के बाद साधु मुखिया की पत्नी शांति और माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि उन्हें इंदौर पुलिस की ओर से साधु की मौत की सूचना दी गई।

Advertisement

इधर, युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का भीड़ मृतक के घर पर परिजनों को ढाढ़स देने देर शाम से ही पहुंच रही है। ग्रामीण दीपक मुखिया, रविंदर यादव, गौतम यादव आदि ने बताया कि युवक पहले भी इंदौर में मजदूरी करता था।

Advertisement

परिवार का भरण पोषण करने के लिए युवक सरस्वती पूजा के बाद गांव से इंदौर मजदूरी करने गया था। अब उसकी मौत हो जाने के बाद परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया है। इन्हें देखने वाला अब कोई नहीं बचा है।

Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…