जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल।
दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जयदेवपट्टी गांव में बुधवार की दोपहर पुराने विवाद को जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इनमें से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है। आनन फानन में इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया।

जख्मी की पहचान जयदेवपट्टी गांव निवासी स्व. देवानंद झा के पुत्र राकेश कुमार झा (40) के रूप में की गई है। परिजनों का आरोप है कि विपक्षियों ने उनपर कुल्हाड़ी और लाठी- डंडे से वार कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। परिजनों के अनुसार जख्मी युवक नई दिल्ली स्थित आर्मी कैंट के दिल्ली बेस अस्पताल में डॉक्टर के पद पर तैनात हैं। परिजनों के अनुसार हमले में देवेंद्र झा पंकज झा, प्रकाश झा सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। कई लोगों का इलाज घनश्यामपुर में चल रहा है।

परिजनों के अनुसार राकेश कुमार झा अपने पिता की बरखी में शामिल होने दो फरवरी को गांव आए थे। चार को बरखी थी। उन्हें 13 फरवरी को वापस दिल्ली लौटना था। उन्होंने बताया कि गांव में पोखर की दोनों ओर उन लोगों ने नीम के पौधे लगाए थे। पौधे उन्हें ब्लॉक से मिले थे। बुधवार की दोपहर करीब दो बजे वे लोग पौध में पानी दे रहे थे। इसी दौरान सरकारी जमीन पर अपना दावा बताते हुए आठ- दस लोगों ने उन लोगों पर कुल्हाड़ी और लाठी डंडे से हमला कर दिया।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…