हनुमान मंदिर में युवाओं द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन।
दरभंगा: मंगलवार को लहेरियासराय पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण के मुख्य द्वार पर युवाओं ने भंडारा का आयोजन किया। उस दौरान युवा कार्यकर्ताओं के जन सहयोग से आयोजित भंडारा में दो सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किए।

भंडारा की शुरुआत बीते मंगवार चार फरवरी युवा समाजसेवी राजेश्वर सिंह राणा, विनोदानंद मिश्रा दीपू, धीरज चौधरी, ललन झा, बैद्यनाथ झा उर्फ बैजू, विवेकानंद मिश्र बबलू, शिवेश चौधरी, रिपुंजय चौधरी, रणजीत कुमार, राकेश कुमार, जयशंकर गुप्ता ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना के बाद भोग लगाकर प्रसाद स्वरूप भंडारा का वितरण किया।

भंडारा कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को शाम सात बजे से प्रसाद समाप्ति तक चलाया जाता है। वहीं लहेरियासराय चट्टी चौक मुख्य पथ के समीप हनुमान मंदिर होने के कारण सड़क से आने जाने वाले यात्रियों को भी लोगों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। उक्त अवसर पर लोगों के बीच प्रसाद उपलब्ध कराने में युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

मौके पर स्थानीय युवा समाजसेवियों के जन सहयोग से प्रत्येक मंगलवार को वीर हनुमान जी के प्रांगण में भंडारा का आयोजन किया जाएगा। राजेश्वर सिंह राणा और विवेकानंद नन्द मिश्र ने कहा कि मंगलवार के दिन भंडारा करना पुण्य का कार्य है। यह दिन वीर हनुमान का होता है। उन्होंने कहा कि हनुमान मंदिर परिसर के पास भंडारे का आयोजन हुआ। उसमें काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किए।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…